HimachalPradesh

हिमाचल में हर भोजनालय, फास्ट फूड काॅर्नर व रेहड़ी पर मालिक की लगेगी ओपन आईडी

Vikramaditya Singh

शिमला, 25 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश में भी अब हर भोजनालय और फास्ट फूड काॅर्नर, रेहड़ी पर मालिक की ओपन आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीके की परेशानी न हो। इसके लिए शहरी विकास एवं नगर निगम की बैठक में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को फेसबुक पोस्ट के माध्यम से यह जानकारी दी।

विक्रमादित्य ने अपनी फ़ेसबुक पोस्ट में लिखा है कि हिमाचल में भी हर भोजनालय और फास्टफूड रेड़ी पर ओनर की आईडी लगाई जाएगी, ताकि लोगों को किसी भी तरीक़े की परेशानी न हो। इसके लिए पिछलें कल ही निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से इस संबंध में लिए गए फैसले को भी कोट किया है।

गाैरतलब है कि मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खानपान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट और गंदी चीजों की मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top