HEADLINES

जमीन घोटाले के आरोपित तलहा की जमानत पर सुनवाई पूरी, आदेश सुरक्षित

कोर्ट की फ़ाइल फ़ोटो

रांची, 24 सितंबर (Udaipur Kiran) । धन-शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के विशेष न्यायाधीश योगेश कुमार की अदालत में जमीन घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले के आरोपित तलहा खान की ज़मानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई हुई। ईडी और बचाव पक्ष की ओर से बहस पूरी सुनने के बाद अदालत ने जमानत पर अपना आदेश सुरक्षित रख लिया है।

तलहा की ओर से अधिवक्ता स्नेह सिंह और ईडी की ओर से विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार ने बहस की। इससे पहले तलहा खान ने जमानत के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर कर चुके हैं लेकिन दोनों ही कोर्ट ने उसे जमानत देने से इनकार किया है।

उल्लेखनीय है कि तलहा खान को ईडी ने 13 अप्रैल, 2023 को गिरफ्तार किया था। उस पर सेना के कब्जे वाली जमीन साहित रांची के अलग अलग इलाकों में विवादित भूमि की फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री में शामिल होने का आरोप है।

—————

(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे

Most Popular

To Top