Jharkhand

एसकेएमयू के दीक्षांत समारोह की तैयारी पूरी

प्रेसवार्ता कर जानकारी देते कुलपति

दुमका, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) ।सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह की तैयारी पुरी हो चुकी है। समारोह की अध्यक्षता करने के लिए राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार दुमका पहुंच चुके है। इस बावत कुलपति डॉ बिमल प्रसाद सिंह ने प्रेसवार्ता कर सोमवार को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल कन्वेंशन सेंटर की तैयारी पुरी हो चुकी है। मैडल एवं उपाधि के लिए छात्रों एवं शोधार्थियों का पंजीयन एवं पुर्वाभ्यास कराया जा रहा है।

समारोह निर्धारित समय 10 बजे प्रारंभ होकर 12 बजे समापन हो जायेगी। समारोह स्थल पर सबसे पहले कुलाधिपति का आदिवासी परांपरा के अनुसार लोटा-पानी से मुख्य गेट पर स्वागत होगा। उसके बाद एकेडमिक प्रोशेसन हॉल में होगा। विभिन्न विषयों के डीन फैकेल्टी प्रपोज करते हुए छात्रों के डिग्री कन्फर्म करेंगे। उसके बाद अतिथि कुलाधिपति द्वारा डिग्री एवं गोल्ड मैडल प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में वर्ष 2021-23 के स्नातक उत्तीर्ण 24, स्नाकोत्तर उत्तीर्ण 20 एवं वोकेशनल कोर्स के 18 छात्रों को डिग्री एवं मैडल देकर सम्मानित किया जायेगा। जिसमें बेस्ट ग्रेजुएट का सम्मान संत जेवियर कॉलेज के गणित छात्र अमन कुमार को दिया जायेगा। कुल 76 पीएचडी स्कॉलर्स को उपाधि की डिग्री दी जायेगी। दीक्षांत समारोह में कुल 139 छात्रों एवं शोधार्थियों को डिग्री, गोल्ड मैडल एवं उपाधि देकर सम्मानित किया जायेगा। कुलाधिपति के हाथें सांकेतिक रूप से कुल 20698 छात्र-छात्राओं एवं शोधार्थियों को डिग्री प्रदान किया जायेगा।

पीएच-डी स्कॉलर्स को समारोह के विशिष्ट अतिथि प्रो क्षिति भूषण दास उपाधि प्रदान करेंगे। दीक्षांत समारोह में भाग लेने वाले छात्रों एवं शोधार्थियों को पंजीयन कार्य जारी है। देर शाम तक मात्र 26 छात्रों एवं शोधार्थियों ने अपना पंजीयन नहीं करा सके है। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह में छात्र सफेद कुर्ता और पैजामा धारण करेंगे। छात्राएं सफेद और लाल पट्टा वाले साड़ी धारण करेंगी। कुलपति डॉ सिंह ने बताया कि पिछले दीक्षांत समारोह से यूजी एवं पीजी के कुल 109 परीक्षाएं आयोजित हो चुकी है। जिसमें कुल 2,56,717 परीक्षार्थियों में से 214510 छात्र-छात्राएं सफल हुए। करीब 83 फीसदी छात्र सफल हुए। शेष 4 परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम जारी होना शेष है और तीन परीक्षा का कार्यक्रम जारी हो चुका है। दीक्षांत समारोह के सफल आयोजन को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन हर संभव प्रयास कर रही है। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ राजीव कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ जय कुमार साह, परीक्षा ओएसडी डॉ. इंद्रनील मंडल, डॉ. अजय शुक्ला, डॉ हशमत अली आदि मौजूद थे।

—————

(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार

Most Popular

To Top