कुल्लू, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने गांजा और हेरोइन के साथ महिला सहित तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला साेमवार काे उस दौरान सामने आया जब पुलिस दल समाहन के समीप नाका पर मौजूद था। पुलिस ने इस दौरान सामने से आ रही गाड़ी को जांच के लिए रोका। जांच के दौरान गाड़ी में महिला के साथ दो अन्य व्यक्ति मौजूद थे। पुलिस ने शक के आधार पर जब तलाशी ली तो उनके कब्जे से 112 ग्राम गांजा और 5 ग्राम हेरोइन बरामद की। पुलिस ने नशे की खेप, गाड़ी को कब्जे में लेकर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
डीएसपी क्षमादत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार उर्फ पाठक (38) पुत्र डोले राम गांव अलेऊ डाकघर और तहसील मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश, सुनीता (30) पुत्री मोहन चंद निवासी गांव सितारगंज तहसील नैनीताल उत्तराखंड ओर अनिल कुमार (24) पुत्र टेक चंद निवासी गांव परशा डाकघर कलाथ तहसील मनाली जिला कुल्लू हिमाचल प्रदेश के विरुद्ध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह