कार्बी आंगलोंग (असम), 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । पहाड़ी जिला कार्बी आंगलोंग के बोकाजान थाना क्षेत्र के निजरापार में लगी भयावह आग में एक दुकान पूरी तरह से जल गयी, जबकि अन्य दो दुकानों को आंशिक रूप से क्षति पहुंची है।
अग्निशमन विभाग के सूत्रों ने आज बताया है कि बीती देर रात आग सबसे पहले एक कंप्यूटर के दुकान में लगी। देखते ही देखते दुकान पूरी तरह से जल गयी। वहीं पास की अन्य दो दुकानें भी मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गईं। आग ने प्रतिष्ठानों के पास खड़े वाहन (एएस-05-एसी-3716) को भी अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे की जानकारी स्थानीय लोगों ने तुरंत बोकाजान पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी। मौके पर पहुंची अग्निशमन और पुलिस विभाग ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
आग की सूचना मिलते ही मौके पर असम विधानसभा के उपाध्यक्ष डॉ. नोमल मोमिन भी घटनास्थल पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की सहायता की। मिली जानकारी के अनुसार हादसे में लाखों रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का मानना है कि आग बिजली की खराबी के कारण लगी है। अग्निशमन विभाग हादसे की जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश