HEADLINES

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में निर्वाचन आयोग की टीम पहुंची रांची

मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम पहुंची रांची
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग की टीम पहुंची रांची

रांची, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार सुबह 9 बजे झारखंड के दो दिवसीय दौरे पर रांची पहुंची। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में दो निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार और डॉ सुखबीर सिंह संधु, तीन सीनियर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर धर्मेंद्र शर्मा, डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर संजय कुमार और उनकी मदद के लिए पांच पदाधिकारी अशोक कुमार, पंकज श्रीवास्तव, अनुज चांडक समेत कुल 12 सदस्यीय टीम रांची पहुंची है।

यह टीम सोमवार को राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ शाम 5 बजे से बैठक करेगी। इससे पहले आयोग की टीम सोमवार सुबह 11 बजे से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करेगी। इसके बाद दोपहर 2 बजे आयोग की टीम इन्फोर्समेंट एजेंसियों से जुड़े 21 विभागों के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेगी। फिर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, नोडल ऑफिसर के साथ दोपहर 3.30 बजे बैठक होगी।

24 सितंबर को चुनाव आयोग की टीम जोनल आईजी, रेंज के डीआईजी प्रमंडलीय आयुक्त और जिले के एसपी और डीसी के साथ बैठक करेगी। यह बैठक सुबह के 9 से शुरू होकर दोपहर के 2 बजे तक होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top