-शहर उत्तरी टॉप 10 में प्रथम, शहर दक्षिणी पांचवें, शहर पश्चिमी नवें स्थान पर
प्रयागराज, 22 सितम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी की राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान के अंतर्गत काशी क्षेत्र में आने वाले कुल 71 विधानसभा में प्रयागराज महानगर का (262) शहर उत्तरी विधानसभा प्रथम स्थान पर रहा।
जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि काशी क्षेत्र की सदस्यता अभियान की रिपोर्ट अनुसार सदस्यता अभियान में काशी क्षेत्र के टॉप 10 की विधानसभा की सदस्यता अभियान में प्रयागराज महानगर का 262 शहर उत्तरी विधानसभा 43,124 सदस्य बनाकर प्रथम स्थान पर रहा। इसके अलावा दूसरे स्थान पर 396 मीरजापुर विधानसभा 42,210, तीसरे स्थान पर वाराणसी महानगर 390 कैंट विधानसभा 38,246, चौथे स्थान पर प्रतापगढ़ जिले का 248 प्रतापगढ़ विधानसभा 33,132, पांचवें स्थान पर प्रयागराज महानगर का 263 शहर दक्षिणी विधानसभा 32,599, छठवें स्थान पर चंदौली जिले का 382 सैय्यद राजा विधानसभा 30,482, सातवें स्थान पर 380 मुगलसराय विधानसभा 28,573, आठवें स्थान पर प्रतापगढ़ का 250 रानीगंज विधानसभा 27,276, नवें स्थान पर प्रयागराज महानगर का 261 शहर पश्चिमी विधानसभा 26,648 एवं दसवें स्थान पर भदोही का 392 भदोही विधानसभा क्षेत्र 24,260 सदस्य बनाकर टॉप 10 के आंकड़े में शामिल रहे।
भाजपा जिलाध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ताओं की मेहनत रंग ला रही है। हम प्रयागराज महानगर का तीनों विधानसभा काशी क्षेत्र के टॉप 10 विधानसभा के आंकड़े में शामिल रहे और आगे भी शामिल रहेंगे। उन्होंने इस सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को बधाई दी। जिला प्रवक्ता राजेश केसरवानी ने बताया कि अगली रिपोर्ट 25 सितम्बर को जारी की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र