Uttrakhand

किसानों ने फसल बीमा में अनियमितता पर जताई नाराजगी, मुआवजे की मांग

सांकरी काश्तकारों को नहीं मिल रहा बीमा का लाभ

उत्तरकाशी, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सांकरी तहसील के कास्तकारों को उचित मुआवजा न मिलने के कारण उनमें भारी नाराजगी है। नाराज किसानों ने बीडीसी सदस्य जखोल, संजय रावत के नेतृत्व में शनिवार को तहसीलदार पुरोला के माध्यम से जिलाधिकारी उत्तरकाशी को ज्ञापन साैंपा, जिसमें उचित मुआवजा दिलाने की मांग की गई है ।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पिछले पांच वर्षों से किसानों काे फसल बीमा याेजना के तहत उचित धनराशि नहीं मिल रही है, जबकि सांकरी क्षेत्र में जिले की सबसे अधिक वर्षा और हिमपात होता है। किसानाें ने आराेप लगाया है कि बीमा कम्पनी द्वारा जमा की गई प्रीमियम राशि के बराबर भी मुआवजा नहीं दिया जा रहा है।

पिछले वर्ष से हाे रही लगातार बारिश के कारण किसानों की 90% फसलें, जिनमें आलू, सेव, टमाटर और अदरक शामिल हैं, खराब हो चुकी थीं। इसके बावजूद बीमा कम्पनी ने जमा की गई राशि का केवल 50% ही लाैटाया है, जिससे किसानाें में गहरी नाराजगी है । ज्ञापन में बीमा कंपनियाें काे निर्देशित कर कास्तकारों को उचित मुआवजा दिलाने की अपीलन की गई है।

ज्ञापन देने वालो में पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजपाल रावत, प्रहलाद रावत, प्रधान कोटगांव लायबर सिंह, प्रधान ढाटमेर विदेश सिंह, पूर्व भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरज रावत, प्रधान सतुड़ी ज्ञान सिंह व चैन सिंह सहित अन्य किसान शामिल थे।

(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल

Most Popular

To Top