Haryana

गुरुग्राम: सोहना विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर ने नाकों का किया निरीक्षण

गुरुग्राम, 21 सितंबर (Udaipur Kiran) । सोहना विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम होशियार सिंह ने विधानसभा में एफएसटी और एसएसटी टीमों द्वारा लगे नाकों का औचक निरिक्षण किया। ताकि क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता की पूर्णता अनुपालना सुनिश्चित की जा सके तथा किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि एवं उम्मीदवारों के चुनावी खर्च पर कड़ी नजर रखी जा सके।

रिटर्निंग ऑफिसर ने एसएसटी टीम की कार्यप्रणाली की जांच कर हर समय अलर्ट रहने तथा सभी वाहनों की चैकिंग करने के निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने खुद भी गाडिय़ों की जांच की। उन्होंने अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि वे वाहनों की चैकिंग के समय वाहन चालकों एवं यात्रियों के साथ शालीनता बरतें। लेकिन, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों की अनुपालना में जरा भी ढील न बरतें। एफएसटी एवं एसएसटी के नाकों एवं मूवमेंट में औचकता का विशेष ध्यान रखें, ताकि संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर शिकंजा कसा जा सके। बता दें कि सोहना विधानसभा में निगरानी के लिए एफएसटी की 3 टीम सोहना व 2 टीम तावडू, एसएसटी की 2 टीम घामडोज टोल व 1 टीम को तावड़ू क्षेत्र में तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त वीवीटी व वीएसटी की एक-एक टीम फील्ड में तैनात की गई हैं।

(Udaipur Kiran) हरियाणा

Most Popular

To Top