– मुख्य सचिव ने बैंकों से सीडी रेशियो बढ़ाने के सभी मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर दिये निर्देश
लखनऊ, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने बैंकों से सीडी रेशियो बढ़ाने के सम्बंध में समस्त मण्डलायुक्तों व जिलाधिकारियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये।
अपने सम्बोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि जिन बैंकों का सीडी रेशियो कम है, उनके साथ अलग से बैठक की जाये। इसके बावजूद भी सुधार न होने पर सम्बंधित बैंकों के विरुद्ध पत्र प्रेषित किया जाये, ताकि उनके विरुद्ध एक्शन लिया जा सके।
उन्होंने कहा कि समाज में व्यक्ति की आजीविका व आय बढ़ाने में शिक्षा के पश्चात फाइनेंस का अहम रोल होता है। फाइनेंस द्वारा व्यक्ति नया व्यवसाय शुरू कर सकता है या अपने व्यवसाय का विस्तार कर सकता है। इसके लिए आवश्यक है कि बैंकों द्वारा विभिन्न योजनाओं के तहत जरूरमंद किसान, युवा, व्यवसायियों, उद्यमियों और महिलाओं आदि को ऋण देने में उदारता का परिचय दिया जाए। लोन देने से विकास की प्रक्रिया में तेजी आयेगी और बैंक जमा पूंजी में भी बढ़ोत्तरी होगी।
बैठक में सचिव वित्त मिनिस्ती एस सहित शासन व बैंक के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।
—————
(Udaipur Kiran) / मोहित वर्मा