-यूनियन आचार संहिता की उड़ाई जा रही धज्जियां
प्रयागराज, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । इण्डियन रेलवे इम्प्लॉइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं नार्थ सेन्ट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज पाण्डेय ने रेल प्रशासन से मान्यता समाप्त हो चुकी दोनों यूनियनों (एनसीआरएमयू एंड एनसीआरईएस) के केन्द्रीय कार्यालय, मण्डल कार्यालय एवं शाखा कार्यालयों पर तत्काल ताला लगाकर उसका उपयोग करने पर रोक लगाने की मांग की है।
मनोज पाण्डेय ने उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक को लिखे पत्र में आरोप लगाया है कि यूनियन आचार संहिंता जारी होने के बाद रेलवे बोर्ड ने मान्यता प्राप्त यूनियनों को मिलने वाली सभी सुविधाओं पर रोक लगा दिया है। उसके बावजूद भी दोनों यूनियन रेल प्रशासन से मिले कार्यालयों का इस्तेमाल चुनाव कार्य के लिए कर रहे है, जो आचार संहिंता का खुले आम उल्लंघन है। वर्कर्स यूनियन के महामंत्री ने पत्र में लिखा है कि यदि रेल प्रशासन ने एक सप्ताह में दोनों यूनियन के सभी कार्यालयों को बंद नहीं किया तो वर्कर्स यूनियन न्यायालय की शरण लेगा।
मनोज पाण्डेय ने रेल कर्मचारियों के वेतन से हो रहे यूनियनों के चन्दे की कटौती को रोकने की मांग रेल प्रशासन से करते हुए कहा कि मान्यता समाप्त हो जाने के बाद वेतन से चंदा वसूलने की जिम्मेदारी रेल प्रशासन की नहीं बनती है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र