RAJASTHAN

बच्चों के लिए लगाई स्वच्छता की पाठशाला, आमजन को दिए कचरा प्रबंधन के टिप्स

निगम

जयपुर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । नगर निगम जयपुर हैरिटेज के हवामहल आमेर जोन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत वार्ड 8 गांधी कॉलोनी में डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण गाड़ी के साथ रहवासियों को कचरा प्रबंधन के बारे में जागरूक किया गया। इस दौरान सभी नागरिकों से अपील की कि वे अपने घर में दो डस्टबिन रखें और कचरे को गीला व सूखा अलग-अलग कर, केवल कचरा गाड़ी में ही डालें। साथ ही, जयपुर को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने में अपना योगदान दें और नगर निगम का सहयोग करें। अभियान में वार्ड के स्वास्थ्य निरीक्षक और पीआईयू टीम भी मौजूद रही।

बच्चों के लिए लगाई स्वच्छ्ता की पाठशाला

वहीं आदर्श नगर जोन में स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान के तहत वार्ड नंबर 94 में फतेह टीबा राजकीय प्राथमिक विद्यालय में निगम टीम के द्वारा स्वच्छता की पाठशाला लगाई गई। जिसमें छात्र छात्राओं को सूखा और गीले कचरे के बारे में समझाइश की गई और कचरे को स्वच्छता रथ में ही डालने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की शपथ दिलाई। सभी बच्चों को प्लास्टिक से होने वाले दुष्परिणामों व बीमारियों के बारे में अवगत कराया गया। उनसे अपील की गई कि वे अपने घर और दुकान पर दो डस्टबिन रखकर अपने घर और दुकान के कचरे को अलग – अलग कर कचरे को स्वच्छता रथ में ही डालें।

—————

(Udaipur Kiran) / राजेश

Most Popular

To Top