Haryana

हिसार: कांग्रेस के समय युवा नौकरी के लिए मंत्रियों के चक्कर काटते थे, आज जा रहे कोचिंग सेंटर : रणबीर गंगवा

जनसंपर्क अभियान के दौरान लोगों से मुलाकात कर उनसे वोटो की अपील करते भाजपा प्रत्याशी के रणबीर गंगवा

एचकेआरएन को खत्म कर एक लाख 20 हजार युवाओ का रोजगार छीनना चाह रही कांग्रेस

तलवंडी राणा, धांसू, जुगलान, मील गेट तथा बरवाला में कार्यक्रम आयोजित

हिसार, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । बरवाला विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी रणबीर गंगवा ने कहा है कि कांग्रेस के समय युवा नौकरी के लिए मंत्रियों के चक्कर काटते थे, गरीब युवा तो कांग्रेस की सरकार में नौकरी से कोसो दूर रहता था। भाजपा ने युवाओं को बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी दी, जबकि 2014 से पहले युवा हर मामले में हताश हो चुके थे।

रणबीर गंगवा शुक्रवार को तलवंडी राणा, धांसू, जुगलान, मील गेट तथा बरवाला में आयोजित कार्यक्रमो को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि जबसे भाजपा सरकार बनी है, किसी भी युवा को नौकरी के लिए किसी विधायक या मंत्री के चक्कर काटने की जरूरत नहीं पड़ती। आज युवा चक्कर काटता है तो लाइब्रेरी के चक्कर काटता है, वह कोचिंग सेंटर के चक्कर काटता है, क्योंकि उसे पता है कि योग्यता के आधार पर भाजपा सरकार में नौकरी मिलेगी। आज एक गरीब परिवार का युवा भी एचसीएस बन रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में किसान, कमेरे वर्ग, श्रमिकों, मजदूरों और बुजर्गो को घर बैठे लाभ मिलता है। श्रमिकों को उनकी बेटियों की शादी के लिए कन्यादान मिलता है। औजारों के रुपये मिलते हैं, उसी श्रमिक हितैषी हरियाणा कौशल रोजगार निगम को कांग्रेस ने खत्म करके युवाओं को फिर बेरोजगार करने की बात कही हैं। हमने एचकेआरएन में लगे हुए एक लाख 20 हजार युवाओं की नौकरी हमने सुरक्षित की है। उन्होंने कहा कि श्रम की शक्ति से ही हरियाणा आज देश का सबसे तेजी से प्रगति करने वाला राज्य बना है, और इसका श्रेय सभी श्रमिक भाइयों को जाता है। प्रदेश के श्रम विभाग ने 27 हजार कारखानों में लगभग 22 लाख श्रमिकों को पंजीकृत किया है। इस अवसर पर रविंद्र जागलान मंडल अध्यक्ष, ईश्वर मालवाल, नरेश खरकड़ी चेयरमैन, सतबीर वर्मा, डॉ दलबीर भारती, देवेंद्र शर्मा, महेश शर्मा, दलबीर सरपंच, मस्त राम गुज्जर, रूप राम गुज्जर सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top