Haryana

सोनीपत: सावधान रहना भाजपा ने साजिश रचकर वोट काटू उम्मीदवार खड़े किए: हुड्डा

20 Snp-2     सोनीपत: भूपेंद्र हुड्‌डा लोगांे को संबोधित         करते हुए।

सोनीपत, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) ।पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा

ने शुक्रवार को सोनीपत जिले की तीन विधानसभाओं में 11 जनसभाओं को संबोधित किया और

कांग्रेस के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सोनीपत में हुए विकास

कार्यों की याद दिलाई।

उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज, महिला विश्वविद्यालय, राजीव

गांधी एजुकेशन सिटी, नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी और कई राष्ट्रीय स्तर के संस्थान शामिल हैं।

हुड्डा ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में यहां उद्योगों में तेजी आई और हज़ारों रोजगार

पैदा हुए, जबकि बीजेपी सरकार ने सोनीपत की अनदेखी की और विकास के कोई कार्य नहीं किए।

हुड्डा ने कांग्रेस प्रत्याशियों जयवीर वाल्मीकि (खरखौदा),

जगबीर सिंह मलिक (गोहाना) और इंदूराज नरवाल (बरोदा) के लिए वोट की अपील की। जनसभा में

भाजपा के कई नेता कांग्रेस में शामिल हुए, जिनका हुड्डा ने स्वागत किया। उन्होंने बीजेपी

पर झूठ और जुमलों की राजनीति का आरोप लगाया और कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने का

वादा झूठ निकला, जबकि किसानों पर टैक्स का बोझ बढ़ गया।

हुड्डा ने कांग्रेस की सरकार बनते ही 25 हजार लंबित भर्तियों

को पूरा करने, ठेका कर्मियों को पक्का करने और युवाओं को रोजगार देने के वादे किए।

साथ ही बुजुर्गों के लिए 6,000 रुपये पेंशन, महिलाओं को 2,000 रुपये मासिक सहायता,

किसानों के लिए एमएसपी गारंटी कानून और 300 यूनिट मुफ्त बिजली जैसे वादे किए। कांग्रेस

उम्मीदवार जगबीर मलिक ने भी कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास कार्यों का जिक्र किया

और भाजपा को जिम्मेदार ठहराया।

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top