जौनपुर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सेंट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा गुरुवार को व्यक्तित्व विकास पर कार्यशाला आयोजित की गयी। वर्कशॉप में छात्रों को व्यक्तित्व विकास के फाइव फैक्टर मॉडल एवं हेक्साको मॉडल के बारे में प्रशिक्षित किया गया। कुलपति प्रो वंदना सिंह के निर्देश पर सेन्ट्रल ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए लगातार सॉफ्ट स्किल व हार्ड स्किल कि ट्रेनिंग आयोजित कर रहा है l
सेल के निदेशक प्रो. प्रदीप कुमार ने कहा कि स्व समझ व्यक्तित्व विकास आपको अपनी ताकतों और कमजोरियों और क्षमताओं को समझने में मदद कर सकता है। व्यक्तित्व विकास छात्र जीवन का एक महत्वपूर्ण पहलू है जो शैक्षिक उपलब्धि से परे है। यह आत्मविश्वास और संचार कौशल को बढ़ाता है। इसके साथ ही भावनात्मक बुद्धिमत्ता में सुधार करता है। इससे नेतृत्व गुण विकसित होते है। छात्रों को भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करता है। व्यक्तित्व विकास में निवेश करने से न केवल छात्रों को उनकी शैक्षिक यात्रा के दौरान लाभ होता है, बल्कि उन्हें लगातार विकसित हो रही दुनिया में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक कौशल भी मिलते हैं।
प्रशिक्षण में बी टेक. इलेक्ट्रिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, सी एस, आई टी, एमबीए, एमबीए (एग्री बिज़नस), एम बी ए (इ कॉमर्स) बायोटेक्नोलॉजी के छात्रों ने भाग लिया l
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव