गोपेश्वर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । चमोली जिले के जोशीमठ विकास खंड के उर्गम घाटी के एक प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को जिलाधिकारी चमोली से भेंट कर सैंजी लगा मैकोट-डुमक कलगोठ मोटर मार्ग निर्माण कार्य शुरू करवाने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
प्रतिनिधि मंडल के लक्ष्मण सिंह नेगी और महावीर सिंह पंवार ने बताया कि इस मार्ग के निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीण लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। यहां तक कि गांव में धरना-प्रदर्शन भी किया जा रहा है।
इसके साथ ही, उन्होंने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत भेंटा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य के पिछले तीन माह से बंद पड़े होने की बात भी उठाई। उन्होंने जिलाधिकारी से इस अवशेष कार्य को शीघ्र पूरा करने और मार्ग के डामरीकरण का काम जल्द शुरू कराने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में लक्ष्मण सिंह नेगी, पूर्व सैनिक महावीर सिंह पंवार, और पूर्व प्रधान बहादुर सिंह रावत सहित अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / जगदीश पोखरियाल