Uttar Pradesh

राहुल गांधी के विवादित बयान पर सिख समाज ने फूंका पुतला

राहुल गाँधी का पुतला फूंकते हुए सिक्ख समाज के लोग

बिजनौर, 19 सितम्बर (Udaipur Kiran) । अमेरिका में दिये गये विवादित बयान से नाराज सिख समाज के सैकड़ो लोगों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर राहुल गांधी का पुतला फूंकते हुए कांग्रेस के विरुद्ध जोरदार नारेबाजी की। सिख समाज के लोगों ने प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन में उन्होंने राहुल गांधी के बयान की निंदा करते हुए मांग की कि उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।

ज्ञापन में कहा गया कि राहुल गांधी ने विवादित बयान में कहा है, भारत में सिख समाज की धार्मिक पहचान जैसे पगड़ी और कड़ा पहनने पर रोक है, जो किसी समाज के लिए अपमानजनक एवं असत्य है। सिखाें ने 1984 में हुए सिख नरसंहार के लिए कांग्रेस को जिम्मेदार बताते हुए कहा है कि वर्तमान में सिख समाज देश में पूरी स्वतंत्रता के साथ अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन करता है। इस प्रदर्शन में हरजिंदर कौर, गुरजीत सिंह, जितेंद्र सिंह राणा, तरबजीत सिंह, मलकीत सिंह और गुरनाम सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। सिख समाज ने स्पष्ट किया कि वे राहुल गाँधी के झूठे व भ्रामक बयान का विरोध करते हैं।

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top