Jammu & Kashmir

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं-चुघ

नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में चल रहे विधानसभा चुनावों में पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं-चुघ

श्रीनगर, 19 सितंबर हि.स.। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने वीरवार आरोप लगाया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस जम्मू-कश्मीर में चल रहे चुनावों में पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ा रहे हैं।

पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक पाकिस्तानी टीवी चैनल को दिए गए बयान पर कड़ा संज्ञान लेते हुए, जिसमें उन्होंने कहा था कि अनुच्छेद 370 और 35 (ए) की बहाली के लिए पाकिस्तान और नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन एक ही पृष्ठ पर हैं, चुघ ने कहा कि इसने “पाकिस्तान के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को पूरी तरह से बेनकाब कर दिया है।

चुग ने कहा कि इसने न केवल जम्मू-कश्मीर चुनावों में हस्तक्षेप करने के पाकिस्तान के इरादे को प्रदर्शित किया है बल्कि यह भी स्थापित किया कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के अब्दुल्ला और कांग्रेस में गांधी परिवार जम्मू-कश्मीर में व्यवधान और अशांति पैदा करने के लिए पाकिस्तानी से निर्देश ले रहे हैं।

उन्होेंने कहा कि अतीत में भी अब्दुल्ला ने स्पष्ट रूप से प्रदर्शित किया था कि वे जम्मू-कश्मीर को उसके उचित विकास और प्रगति से वंचित करने के लिए पाकिस्तान आईएसआई द्वारा निर्देशित एजेंडे का पालन करना पसंद करेंगे। उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर को उबलते हुए रखना अब्दुल्ला और गांधी परिवार का सबसे प्रमुख एजेंडा रहा है ताकि जम्मू-कश्मीर के आम आदमी की कीमत पर उनके निहित राजनीतिक हितों की रक्षा की जा सके।

चुघ ने कहा कि भाजपा पाकिस्तान की सेना और एनसी तथा कांग्रेस के इस खतरनाक गठबंधन पर कड़ी आपत्ति जताती है तथा जम्मू-कश्मीर के लोगों को इस राष्ट्र-विरोधी जाल में न फंसने की चेतावनी देती है।

—————

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top