HEADLINES

भाजपा ने एनसी व कांग्रेस गठबंधन पर पाकिस्तान का एजेंडा चलाने का आरोप लगाया

तरुण चुघ

नई दिल्ली, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री और जम्मू-कश्मीर प्रभारी तरुण चुग ने नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस पर जम्मू-कश्मीर चुनाव में पाकिस्तान के एजेंडे को चलाने का आरोप लगाया। उन्होंने पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के ताजा बयान का हवाला दिया जिसमें ख्वाजा आसिफ ने कहा कि पाकिस्तान और एनसी-कांग्रेस गठबंधन दोनों 370 की बहाली चाहते हैं।

गुरुवार को चुग ने बयान जारी कर कहा कि इससे न केवल पाकिस्तान की जम्मू-कश्मीर चुनाव में हस्तक्षेप की मंशा उजागर हुई, बल्कि यह भी साबित हो गया कि अब्दुल्ला और गांधी पाकिस्तानी ताकतों से निर्देश प्राप्त कर जम्मू-कश्मीर में अस्थिरता पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। अब्दुल्ला और गांधी परिवार से पाकिस्तान की आईएसआई के साथ उनके संबंधों को स्पष्ट करने की मांग करते हुए, चुग ने कहा कि यह निंदनीय है कि एक राष्ट्रविरोधी गठबंधन पाकिस्तानी ताकतों के इशारों पर नाच रहा है और जम्मू-कश्मीर के लोगों को धोखे में रखा है।

उन्होंने कहा कि अब्दुल्ला और गांधी परिवार का प्रमुख एजेंडा यही रहा है कि जम्मू-कश्मीर को उथल-पुथल में रखा जाए ताकि उनकी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं आम लोगों की कीमत पर पूरी हो सकें। भाजपा, एनसी-कांग्रेस के पाकिस्तान के साथ खतरनाक गठबंधन का कड़ा विरोध करती है और जम्मू-कश्मीर के लोगों को इन देशद्रोहियों से सचेत रहने की चेतावनी दी।

—————

(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी

Most Popular

To Top