मुरैना, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । सात दिन में दूसरे बार बारिश का दौर प्रारंभ होने से जिले के लोगों में अब भय है। दरअसल पिछले सप्ताह हुई बारिश की वजह से जिले भर में 8 लोगों की पानी में बहकर मौत हुई थी वहीं कई मकान धराशाई हुए थे। वहीं अब फिर वही स्थिति बनने लगी है। मंगलवार से हो रही बारिश की वजह से आज जिले में करीब आधा दर्जन स्थानों पर मकान गिर गए। इन हादसों में दो लोग घायल हो गए वहीं कई बकरियों व भैंसों की मौत हो गई।
लगातार हो रही बारिश अब लोगों के लिए मुसीबत बनती जा रही है ,बारिश का कहर अब लोगों पर आफत बनकर बरस रहा है। माता बसैया थाना क्षेत्र के काजी बसई गांव में आधा दर्जन मकानों को नुकसान पहुंचा है। बारिश के कारण एक साथ 7 मकान भरभराकर गिर पड़।े गनीमत रही कि किसी के कोई भी चोट नहीं आई है। बताया जाता है की सूचना मिलते ही माता बसैया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाला गया है। वहीं बता दे कि काजी बसई गांव में हकीम पुत्र मुबारिक के परिवार वालों के मकान बने हुए थे जो कि सभी 7 घर भरभराकर गिर पड़े, जिसमें खाने-पीने और घर गृहस्थी का सामान पूरी तरह से बर्बाद हो गया। इसके साथ ही बांसी गांव में मकान गिर पड़ा । जिसमें दो भैसों की मलबे में दबकर मौत हो गयी,वही एक वृद्ध महिला और उनकी नाती घायल हो गयी,जिनको उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया।जहाँ घायल रामाबाई पत्नी रमेश और उनकी नातनी आशया पुत्री लालू प्रजापति को उपचार के बाद भर्ती कराया गया हैं।
(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा