RAJASTHAN

मुख्यमंत्री भजनलाल गुरुवार को अनगढ़ बावजी में, वैदिक मंत्रोचार के साथ होगा पौधारोपण

चित्तौड़गढ़ जिले के नरबदिया गांव में सीएम के दौरे को लेकर तैयारियों का जायजा लेते सांसद सीपी जोशी।

चित्तौड़गढ़, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के नरबदिया गांव स्थित अनगढ़ बावजी तीर्थ स्थल पर गुरुवार को विधि विधान के साथ 1008 पौधों का रोपण किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भाग लेंगे। सीएम के दौरे को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है। सांसद सीपी जोशी ने बुधवार को दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया व पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारियों से चर्चा की।

अनगढ़ बावजी तीर्थस्थल के रतनलाल गाडरी ने बताया कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम तय होने के बाद से लगातार तैयारियां की जा रही थी, जिसे अंतिम रूप दे दिया है। जनप्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों से भी चर्चा की। सांसद एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने बताया कि पहली बार चित्तौड़गढ़ जिले में विधि विधान के साथ पौधारोपण का इतना बड़ा आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन को लेकर पिछले एक सप्ताह से तैयारी चल रही है। यहां पर गोशाला स्थापना की योजना भी है, जिसका भी भूमि पूजन किया जाएगा। गुरुवार प्रात 11 बजे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के आगमन को लेकर यहां पर सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है। वहीं पौधारोपण को लेकर 1008 खड्डे तैयार किए गए हैं। इसके साथ ही पंचगव्य से बना कर गमले तैयार किए गए हैंz जिनका गुरुवार को रुद्राभिषेक कर पौधारोपण कर स्थापना की जाएगी। इसके लिए चित्तौड़गढ़ जिले के तथा क्षेत्र के गांवो से 1008 जोड़े इस पौधारोपण की प्रतिष्ठा में भाग लेंगे। विधि विधान के साथ हवन, पूजन के बाद पौधारोपण होगा। यहां पर 8 बीघा जमीन में पौधारोपण और गोशाला की स्थापना की जाएगी। यहां पौधों की सुरक्षा के लिए बाउंड्री एवं फेक्सिंग वायर से सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। आम, नीम, पीपल, वट वृक्ष एवं फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। इधर, विधायक श्रीचंद कृपलानी, क्षेत्रीय विधायक अर्जुनलाल जीनगर, जिला कलक्टर आलोक रंजन तथा पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top