RAJASTHAN

सरदार पटेल का अपमान स्वीकार नहीं, आंदोलन करेंगे- पटेल सेना

जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए।
कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन करते हुए

डूंगरपुर, 18 सितंबर (Udaipur Kiran) । श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना ने बुधवार को कलेक्ट्री के सामने प्रदर्शन किया। पटेल पाटीदार डांगी समाज ने उत्तर प्रदेश के बरेली थाना क्षेत्र में एक जुलूस के दौरान कुछ युवकों द्वारा लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर जूते चप्पल की माला पहनाकर अपमान करने पर जमकर आक्रोश जताया। पटेल समाज ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग रखी। महेंद्र डांगी ने कहा कि पूर्व में उज्जैन में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा को ट्रैक्टर से गिराने एवं उनका अपमान करने की घटना के बाद अब फ़िर से सरदार पटेल का अपमान किया जो अब यह स्वीकार नही होगा। आरोपिताें को कड़ी सजा नहीं दी जाने पर श्री राष्ट्रीय सरदार पटेल सेना राजस्थान में आंदोलन करेंगी।

प्रदेश अध्यक्ष सुनील पटेल नेजपुर ने बताया कि उत्तर प्रदेश के बरेली थाना अंतर्गत नवाबगंज में राष्ट्र के नायक सरदार पटेल का यह अपमान देश का अपमान हैं। पूरा पटेल पाटीदार डांगी समाज इस घटना की कड़ी निंदा करता हैं। पटेल समाज ने कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मांग रखी है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और देश के गृहमंत्री से व्यक्तिगत बात कर सरदार पटेल का अपमान करने वाले बदमाशों को गिरफ्तार करें। बदमाशों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, अन्यथा पटेल समाज बड़ा आंदोलन करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / संतोष

Most Popular

To Top