मुरादाबाद, 18 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पीतलनगरी मुरादाबाद में सप्ताह भर से रूक रूककर हो रही बारिश बुधवार को भी जारी रही। लगातार बारिश से मुरादाबाद का मौसम काफी सुहावना हुआ ताे पीतलनगरी के बाजारों, गली-मोहल्लों और कालोनियों में लबालब बरसात का पानी भर गया।
बारिश से बीते 15 दिन में मुरादाबाद का अधिकतम औसतन तापमान 8 डिग्री और न्यूनतम तापमान 5 डिग्री घट गया। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जिले इस सप्ताह भर बादल छाए रहेंगे, लेकिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंचेगा। बारिश से बुधवार को सुबह 6 बजे से एक घंटे की बूंदाबांदी हुई। इसके बाद सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक अच्छी बारिश पड़ी। इस बारिश से एमडीए व आवास विकास की कालोनियों, कटघर, लाइनपार, लालबाग, वारसी नगर, मोहल्ला दौलत बाग, बंगला गांव, लाइनपार, सीतापुरी दससराय, जयंतीपुर आदि मोहल्ला व कालोनियां में बारिश का पानी इस कद्र भर गया कि लोगों का निकलना बढ़ना दूभर हो गया हैं।
मौसम प्रयोगशाला के प्रभारी निसार अहमद ने बताया कि आज की बारिश से मुरादाबाद का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। जिले में आगामी रविवार तक मुरादाबाद में बादल छाए रहेंगे, लेकिन अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक भी पहुंचेगा। इसलिए दोपहर के समय में अभी गर्मी, उमस से छुटकारा नहीं मिलेगा, रात्रि में काफी राहत मिलेगी।
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जयसवाल