Uttar Pradesh

उप्र की राजधानी लखनऊ समेत 52 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बुधवार को वर्षा की चेतावनी

उप्र की राजधानी समेत 52 जनपदों में तेज हवाओं के साथ बुधवार को वर्ष की चेतावनी

कानपुर,17 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ समेत 52 जनपदों में बुधवार को चौबीस घंटे के दौरान मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं तेज हवाओं के साथ वर्षा की संभावना जाहिर करते हुए चेतावनी जारी किया है। कानपुर में 120.6 मिमी बारिश दर्ज की गई। यह जानकारी बुधवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी है।

डॉ. पांडेय ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी चेतावनी मुताबिक मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली एवं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे के गति से चलने वाली हवाओं के साथ बुधवार को प्रदेश की राजधानी लखनऊ, कानपुर नगर, कानपुर देहात, हमीरपुर, उन्नाव, औरैया, कन्नौज, फर्रुखाबाद में मध्यम वर्षा की संभावना है।

प्रतापगढ़, चित्रकूट, महोबा, बांदा, कौशाम्बी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली, अमेठी, ललितपुर, झांसी, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, हाथरस, कासगंज, सुल्तानपुर, अयोध्या, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, शाहजहांपुर, बरेली, पीलीभीत, रामपुर, अलीगढ़, बदायू, बुलंदशहर, संभल, अमरोहा, मुरादाबाद,​ बिजनौर में मेघ गर्जन, आकाशीय बिजली, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना बताते हुए चेतावनी जारी किया है।

(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल

Most Popular

To Top