जम्मू, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में “जिहादी” एजेंडे को बढ़ावा देने के लिए एनसी अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की कड़ी निंदा की।
जम्मू-कश्मीर के लिए भाजपा के प्रभारी चुग ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि अब्दुल्ला परिवार वास्तव में क्षेत्र में असुरक्षा और अनिश्चितता की भावना फैलाने के लिए पिछली तीन पीढ़ियों से “जिहादी” और सांप्रदायिक एजेंडे का पालन कर रहा है।
उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के चुनाव घोषणापत्र में शंकराचार्य हिल का नाम बदलकर तख्त-ए-सुलेमान और हरि पर्वत का नाम बदलकर कोह-ए-मारन करने की घोषणा की गई है जो अब्दुल्ला परिवार की “जेहादी” मानसिकता का एक स्पष्ट उदाहरण है और जो इस क्षेत्र की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक विरासत को नष्ट करने पर तुला हुआ है।
उन्होंने कहा कि ललितादित्य के समय से दो दर्जन से ज़््यादा ऐतिहासिक मंदिर बनाए गए हैं और घाटी में ही नहीं बल्कि पूरे देश में लोग इन्हें पूजते हैं क्योंकि ये राष्ट्रीय विरासत के प्रतीक हैं। चुग ने कहा कि अब्दुल्ला के शासन के दौरान इन ऐतिहासिक स्थलों की रक्षा के लिए कोई कदम नहीं उठाए गए और इसके बजाय अब्दुल्ला परिवार सीमा पार अपने आकाओं की धुन पर नाचते हुए इसे नष्ट करने पर आमादा है।
विनाशकारी और विध्वंसकारी गतिविधियों के कारण हिरासत में लिए गए कैदियों को रिहा करने के अब्दुल्ला के वादे ने भी जेहादी एजेंडे का पालन करने के इरादे को दर्शाया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा एनसी के घोषणापत्र में सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) को निरस्त करने और राजनीतिक कैदियों को रिहा करने के वादे के सख्त खिलाफ है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता