Haryana

हिसार: अग्रोहा टीले की खुदाई का शुभारंभ करने के बावजूद छह माह से कोई कार्य न होने से वैश्य समाज में नाराजगी

अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग समाज के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए।

अग्रोहा को तहसील बनाने, रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करने के बावजूद कोई भी काम नहीं हुआ

हिसार, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । अग्रोहा धाम वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग गर्ग ने कहा है कि सरकार की तरफ से अग्रोहा टीले की खुदाई का शुभारंभ करने के बावजूद भी 6 महीने से कोई कार्य न होने से वैश्य समाज में भारी नाराजगी है। सरकार ने अग्रोहा के विकास में आज तक एक ईंट तक नहीं लगाई है। सरकार द्वारा अग्रोहा को तहसील बनाने, रेलवे लाइन से जोड़ने की घोषणा करने के बावजूद कोई भी काम नहीं हुआ।

बजरंग गर्ग मंगलवार को अग्रोहा धाम में वैश्य समाज के प्रतिनिधियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे। यहां अग्रोहा धाम में होने वाले भव्य भजन समारोह, छप्पन भोग व भंडारे के कार्यक्रम के लिए ड्यूटियां लगाई गई। उन्होंने कहा कि अग्रोहा धाम में 18 सितंबर को राष्ट्रीय कार्यक्रम होगा। अग्रोहा धाम में जनता के सहयोग से 20 करोड़ रुपए की लागत से महाराजा अग्रसेन जी के नाम पर दो संग्रहालय बनाए गए हैं। हमें उम्मीद है कि टीले की खुदाई में जो सामान मिलेगा उस सामग्री को सरकार के सहयोग से अग्रोहा धाम के संग्रहालय में रखा जाए ताकि देश के कोने-कोने से आने वाले व्यक्तियों को त्याग की मूर्ति महाराजा अग्रसेन जी की जीवनी की पूरी जानकारी मिल सके और देश का हर व्यक्ति उनके आदेशों पर चलकर राष्ट्रीय व जनता की ज्यादा से ज्यादा सेवा कर सके।

इस अवसर पर नरेश अग्रवाल यूपी, अंकित गर्ग महाराष्ट्र, निर्मल अग्रवाल कोलकाता, रमेश गुप्ता दिल्ली, प्रेम बंसल पंजाब, सतवीर गर्ग राजस्थान, ऋषिराज गर्ग, अनंत अग्रवाल, पवन गर्ग, निरंजन गोयल, चूड़िया राम गोयल आदि प्रतिनिधियों ने अपने विचार रखे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top