RAJASTHAN

ग्रामीण हॉट में हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन और विपणन हाेगा

विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन हाेगा ग्रामीण हॉट में आयोजित नवरात्रि मेले में

बीकानेर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन, उद्यम प्रोत्साहन संस्थान एवं जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में नवरात्रि मेला 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक जयनारायण व्यास कॉलोनी स्थित स्थानीय ग्रामीण हॉट में आयोजित किया जाएगा।

जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा ने बताया कि इस मेले में बीकानेर संभाग के विभिन्न उद्योगों एवं हस्तशिल्प के उत्कृष्ट उत्पादों का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाएगा। मेले में कॉरपेट, कालीन, पायदान, हैण्डीकाफट, हैंडमेड ज्वैलरी, लेदर प्रोडक्टस, बेकरी उत्पाद, कशीदाकारी, नमकीन, वूलन उत्पाद, गारमेंटस, उस्ता कला, जटिल कढ़ाई वाले वस्त्र, उत्तम मिट्टी के बर्तन, चीनी मिट्टी के बर्तन, लकड़ी की नक्काशी, धातु का कार्य, जीवंत पेंटिंग्स एवं कलाकृतियां आदि का प्रदर्शन एवं विपणन किया जाना है। उन्होंने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक दस्तकार, बुनकर, उद्यमी, हस्तशिल्पी अपनी स्टॉल आरक्षित करवाने हेतु चोपड़ा कटला स्थित जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र में कार्यालय समय में संपर्क कर सकते हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top