HEADLINES

झारखंड हाई कोर्ट ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया से मांगा जवाब

झारखंड हाई कोर्ट फाइल फाेटाे

रांची, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड हाई कोर्ट ने झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन के भरत सिंह की ओर से बास्केटबॉल एसोसिएशन में गड़बड़ी और मान्यता दिलाने को लेकर दाखिल याचिका की शनिवार काे सुनवाई हुई। मामले में हाई कोर्ट की एकल पीठ ने बास्केटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

इससे पूर्व याचिकाकर्ता की ओर से कोर्ट को बताया गया कि झारखंड स्टेट बास्केटबॉल एसोसिएशन से उन्हें हटाकर हरभजन सिंह ने दूसरा एसोसिएशन बना लिया है। हरभजन सिंह के नेतृत्व में बनी एसोसिएशन को मान्यता दे दी गयी है। हरभजन सिंह की अध्यक्षता में बने नए एसोसिएशन पर साढ़े तीन लाख रुपये के गबन करने का आरोप है। जांच रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता की बात सामने आई है। याचिकाकर्ता ने आग्रह किया है कि हरभजन सिंह की अध्यक्षता में बने नए एसोसिएशन की मान्यता को रद्द कर उनके नेतृत्व वाली पुराने एसोसिएशन को मान्यता दी जाए।

—————

(Udaipur Kiran) / शारदा वन्दना

Most Popular

To Top