जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जलझूलनी एकादशी के अवसर पर नगर निगम हेरिटेज की ओर से जल महोत्सव 2024 आमेर के प्रसिद्ध मावठा सरोवर में मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि आमेर विधायक प्रशान्त सहदेव शर्मा ने मावठा सरोवर को चुनरी ओढ़ाकर सरोवर का पूजा-अर्चना की। हेरिटेज निगम की हवामहल-आमेर जोन उपायुक्त सीमा चौधरी ने आमेर विधायक प्रशान्त शर्मा और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
इस माैके पर विधायक शर्मा ने कहा कि इस बार भगवान की कृपा से अच्छी बारिश हुई और प्रदेश के सभी जलाशय जल से सरोबार हो उठे है। मानसून की बारिश से बहुत सालों बाद मावठा जल से भर गया है। मावठा सरोबर का भी एतिहासिक महत्व और मान्यता भी है। ऐसे में आज जलझूलनी एकादशी के दिन हम सभी ने इस पवित्र सरोवर पूजा वंदना की है और जल देवता से कामना भी की है कि मावठा सरोवर सदैव जल से सरोबार रहें। उपायुक्त तनुजा सोलंकी ने प्राकृतिक सरोवर और जलाशयों को स्वच्छ और सुंदर बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने आमजन से जलाशयों में प्लास्टिक और अन्य कचरा नहीं डालने की अपील की। कार्यक्रम में हेरिटेज निगम उपायुक्त तनुजा सोलंकी, एडीएम उत्तर सीमा शर्मा, आमेर महल अधीक्षक राकेश छोलक, निगम अधीक्षण अभियंता केएल मीणा, निगम उद्यान अधीक्षक छाजूराम मीणा, पार्षद अंजलि ब्रहुमभट्ट, हनुमान गुर्जर सहित स्थानीय जन प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश