जयपुर, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जयपुर विकास प्राधिकरणा के प्रवर्तन दस्ते द्वारा जोन-12 में निजी खातेदारी की करीब 6 बीघा भूमि पर तीन अवैध कॉलोनियों को प्रारम्भिक स्तर पर ही पूर्णत ध्वस्त किया गया। साथ ही ग्राम जिलोई में करीब आधा बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
मुख्य नियंत्रक प्रतर्वन महेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि जोन-12 में स्थित ग्राम नींदड़ में हरमाड़ा घाटी के पास करीब 3 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘विनायक विहार’’ के नाम से, ग्राम बेनाड़, दौलतपुरा, में करीब 1 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर और ग्राम नींदड़ में हरमाड़ा थाने के पास करीब 02 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘पार्वती नगर’’ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, बाउण्ड्रीवाल सहित अन्य अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया।
जेडीए द्वारा जोन-12 में स्थित जालसू के आगे ग्राम जिलोई, पटवार हल्का महसावास कलां में के खसरा नंबर 23/469 में करीब आधा बीघा सरकारी भूमि पर तारबंदी कर पत्थर, मलबा डालकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश