Jharkhand

अदाणी फाउंडेशन ने गोड्डा के स्कूलों में धूमधाम से मनाया हिंदी दिवस

कार्यक्रम में शामिल बच्चे

गोड्डा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय स्थित अदाणी पावर प्लांट के आसपास के सरकारी स्कूलों में हिंदी दिवस पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में 12 स्कूलों के लगभग 800 छात्रों और 40 शिक्षकों ने भाग लिया, जिनमें मोतिया, डुमरिया, बक्सरा, पटवा, कौड़ी बहियार, गुम्मा आदि स्कूल शामिल थे।

कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल से गांव के चौराहे तक निकाली गई एक जागरुकता रैली से हुई, जिसमें छात्रों ने हिंदी भाषा के महत्व को लेकर संदेश दिया। रैली के माध्यम से छात्रों ने स्थानीय समुदाय में हिंदी दिवस के बारे में जागरूकता फैलाई और लोगों को हिंदी के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व से परिचित कराया।

कार्यक्रम में कविता पाठ, कहानी लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता और हिंदी शब्दावली पर आधारित कई गतिविधियां आयोजित की गईं। छात्रों ने बड़े उत्साह के साथ हिंदी कविताएं सुनाईं और अपनी बनाई कहानियां प्रस्तुत कीं। फाउंडेशन के अधिकारियों और शिक्षकों ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और हिंदी भाषा के प्रति उनके प्रेम को प्रोत्साहित किया।

हिंदी दिवस पर अदाणी फाउंडेशन ने शिक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और मजबूत करते हुए कौड़ी बहियार, करनू और बनियाडीह के नवोदय कोचिंग सेंटरों पर नवोदय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को पुस्तक सेट वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को न केवल हिंदी भाषा के प्रति जागरूक करना था, बल्कि उनके शैक्षणिक विकास में भी योगदान देना था।

—————

(Udaipur Kiran) / रंजीत कुमार

Most Popular

To Top