Haryana

फरीदाबाद : आचार संहिता का हो रहा उल्लंघन, कई जगह दिखे राजनीतिक पोस्टर

बल्लभगढ़ में कई जगहों पर दिखे राजनीतिक पोस्टर पोस्टर।

अब तक 200 से ज्यादा शिकायतें मिली

फरीदाबाद, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । फरीदाबाद व बल्लभगढ़ समेत कई स्थानों पर राजनीतिक पार्टियों के नेताओं के होर्डिंग पोस्टर बैनर लगे हुए। राज्य में चुनाव की वजह से आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में कोई भी राजनीतिक पोस्टर सार्वजनिक स्थानों पर बैन है।

आचार संहिता का लागू होते ही जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव ने सभी रिटर्निंग ऑफिसर को आदेश दिए थे कि जहां कहीं पर भी शहर में राजनीतिक पार्टियों और नेताओं के पोस्टर बैनर होर्डिंग लगे हुए दिखाई दे तो उन्हें तुरंत हटा दे। पिछले दिनों चंडीगढ़ से एक रिपोर्ट जारी हुई थी की सबसे ज्यादा आचार संहिता का उल्लंघन फरीदाबाद में किया जा रहा था। पहले ये शिकायतों की संख्या 181 पर थी। जो आज बढक़र 200 से भी ज्यादा हो चुकी है। जिला निर्वाचन अधिकारी विक्रम सिंह यादव ने आदर्श आचार संहिता की पालना के लिए टीम में भी गठित की हुई है। लेकिन किस इलाके में और कहां काम कर रही है यह देखने को नहीं मिल रहा। आज भी बल्लभगढ़ के सेक्टर में लोगों के घरों की दीवारों पर पार्टी नेताओं के पोस्टर लगे हुए है।

(Udaipur Kiran) / -मनोज तोमर

Most Popular

To Top