कोरबा, 14 सितंबर (Udaipur Kiran) । कोरबा जिले में आज शनिवार सुबह एसईसीएल के सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा गेवरा मेगाप्रोजेक्ट के दौरे पर पर पहुंचे। दौरे के दौरान उन्होंने खदान में फेस तक जाकर खनन एवं ओबी कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने कोर टीम से चर्चा करते हुए खदान की उत्पादन-उत्पादकता की समीक्षा की और इसमें अभिवृद्धि लाने की योजना की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने खदान की डिस्पैच गतिविधियों की भी समीक्षा की।
सीएमडी डॉ मिश्रा का क्षेत्रीय दौरे का यह लगातार दूसरा दिन था, इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने कोरबा क्षेत्र एवं कुसमुंडा खदान का दौरा किया था। दौरे के दौरान सीएमडी डॉ मिश्रा ने खदान में हाल रोड एवं अन्य कोयला परिवहन मार्गों का निरीक्षण किया और इसके बेहतर रख-रखाव के लिए टीम को निर्देशित किया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान एवं स्पेशल कैम्पेन को लेकर की गईं तैयारियों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी से अभियान में बढ़-चढ़ हिस्सा लेते हुए सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। दौरे के दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक एसके मोहंती एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उनके साथ उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी