– नगरवासियों ने पुष्प वर्षा और ढ़ोल नंगाड़ों के साथ किया भव्य स्वागत
सीहोर, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर देश को जूडों में पहला पदक दिलाकर इतिहास रचने वाले कपिल परमार शुक्रवार की शाम अपने गृह जिले सीहोर पहुंचे। कपिल ने पैरालंपिक में कांस्य पदक जीतकर सीहोर ही नहीं बल्कि देश का नाम पूरी दुनियां में रोशन कर दिया है। कपिल के सीहोर आगमन स्वागत रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में नगरवासी शामिल हुए।
स्वागत रैली हाउसिंग बोर्ड कालोनी से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गों से निकली। जगह-जगह अनेक संस्थाओं तथा बड़ी संख्या में नगरवासियों द्वारा फूलमाला पहनाकर, पुष्प गुच्छ भेंट कर तथा ढ़ोल नंगाड़े बजाकर स्वागत कर बधाई और शुभकामनाएं दीं। स्वागत रैली के दौरान कपिल परमार खुली जीप में सवार थे तथा उन पर निरंतर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुदेश राय ने कपिल का स्वागत करते हुए कहा कि पूरे जिले को आप पर गर्व है। आप ऐसे ही अागे बढ़ते रहें और देश का नाम रोशन करते रहें। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य सीताराम, नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर, सुदीप प्रजापति और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि कपिल ने अपने पहले पैरालम्पिक में ही काँस्य पदक और जूडो में देश का पहला पदक जीत कर पूरी दूनिया में देश का नाम रोशन कर दिया है। पेरिस में आयोजित पैरालंपिक में 05 सितंबर को कपिल का मुकाबला ब्राजील के खिलाड़ी एलिल्टन डी ओलीवेरिया के मध्य काँस्य पदक के लिये खेला गया, जिसमें 10-0 से कपिल ने मुकाबला जीतकर काँस्य पदक जीता। कपिल अब तक 17 अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। कपिल अब तक 8 स्वर्ण पदक सहित कुल 13 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।
(Udaipur Kiran) तोमर