Haryana

सोनीपत: खरखौदा विधानसभा से नामांकन छंटनी के बाद 11 प्रत्याशी मैदान में

13 Snp- 3    सोनीपत: जयवीर वाल्मीकि, रमेश खटक, गजे सिंह

सोनीपत, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । खरखौदा विधानसभा चुनाव के तहत शुक्रवार को नामांकन

फार्मों की छटनी की गई। इस प्रक्रिया में चार पार्टियों के कवरिंग उम्मीदवार, जिनमें

मंजू, अरुण खोखर, आजाद भौरिया और दीपक शामिल थे, के नामांकन रद्द कर दिए गए। युग तुलसी

पार्टी के डॉ. प्रवीन ने दो नामांकन भरे थे, जिनमें से एक नामांकन रद्द कर दिया गया।

अब कुल 11 उम्मीदवार चुनावी मैदान में बचे हैं। इनमें भाजपा के पवन खरखौदा, कांग्रेस

के जयवीर वाल्मीकि, निर्दलीय सतनारायण, युग तुलसी पार्टी से प्रवीण, जजपा के रमेश खटक,

आम आदमी पार्टी के मंजीत फरमाणा, लोसपा के विनोद, पीपीआई के राधेश्याम, राष्ट्र निर्माण

पार्टी के अमर सिंह, निर्दलीय गजे सिंह एडवोकेट और इनेलो-बसपा पार्टी के प्रीतम खोखर

शामिल हैं। 15 नामांकनकर्ताओं में से गजे सिंह एडवोकेट सबसे उम्रदराज

हैं, उनकी उम्र 67 वर्ष है। वे सबसे शिक्षित भी हैं, जिनकी शिक्षा एमएड और एलएलबी है।

जयवीर सिंह वाल्मीकि और रमेश खटक 3-3 बार विधायक रह चुके हैं। रमेश खटक, पवन खरखौदा,

मंजीत फरमाणा और प्रीतम खोखर बीए पास हैं, जबकि युग तुलसी पार्टी से डॉ. प्रवीन सबसे

युवा उम्मीदवार हैं, जिनकी उम्र 29 वर्ष है। शेष उम्मीदवार 10वीं और 12वीं पास हैं। 11 उम्मीदवारों में से सिर्फ दो पूर्व विधायक चुनावी

मैदान में हैं। जयवीर वाल्मीकि और रमेश खटक दोनों 3-3 बार विधायक रह चुके हैं। जयवीर

वाल्मीकि खरखौदा से और रमेश खटक बरोदा से लगातार तीन बार विधायक बनने का अनुभव रखते

हैं, जबकि अन्य उम्मीदवारों को अभी तक विधायक बनने का मौका नहीं मिला है।

—————

(Udaipur Kiran) परवाना

Most Popular

To Top