Bihar

जीविका के आयाेजित आशु भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को मिला सम्मान

जीविका कार्यक्रम

कटिहार, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिंदी सप्ताह कार्यक्रम के अवसर पर शुक्रवार को जीविका कटिहार द्वारा आयोजित आशु भाषण प्रतियोगिता में विजेताओं को सम्मानित किया गया। जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और हिंदी की महत्ता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि हिंदी संविधान सभा के द्वारा 14 सितंबर 1949 को भारत का आधिकारिक भाषा घोषित किया गया था।

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले जीविका कटिहार के प्रबंधक संचार- रुपेश कुमार, द्वितीय स्थान पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक मनिहारी-ब्रजेश कुमार, एवं तृतीय स्थान पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक कोढ़ा-उत्तमानंद भारती ने प्राप्त किया। जिला परियोजना प्रबंधक इंद्र शेखर इंदु ने विजेताओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक ने कहा कि हिंदी भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है और यह इतना सरल भाषा है कि इसे समझने में समझाने में एवं आमजनों के बीच भावनात्मक जुड़ाव करवाने में आसान होता है। उन्होंने कहा कि हिंदी का प्रचार-प्रसार करना हमारी जिम्मेदारी है और हमें हिंदी को अपनाने के लिए प्रयास करना चाहिए।

कार्यक्रम का उद्देश्य हिंदी के महत्व को बढ़ावा देना और लोगों को हिंदी के प्रति जागरूक करना था। जीविका कटिहार द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम हिंदी के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंड के प्रखंड परियोजना प्रबंधक निक्की सेठिया, प्रीति कुमारी, संजीव कुमार सिंह, इन्द्रजीत कुमार, शहनवाज इरफ़ान, सूरज कुमार, प्रकाश कुमार, अंसार अनवर एवं जिला स्तरीय प्रबंधक सूक्ष्म वित्त, राकेश कुमार पांडे, शंभू प्रकाश-प्रबंधक स्वास्थ्य एवं पोषण, प्रबंधक अधिप्राप्ति-राजेश कुमार, प्रबंधक सामाजिक विकास-अनोज कुमार पोद्दार, प्रबंधक अनुश्रवन एवं मूल्यांकन-रामनगीना, प्रबंधक आईबीसीबी-अनुराधा चंद्रा, प्रबंधक जीविकोपार्जन-बद्री नारायण मिश्रा, रूपेश कुमार तोमर-प्रशिक्षण अधिकारी, सतत् जीविकोपार्जन जिला नोडल राहुल कुमार, झोरेन, राजीव, चंदन कुमार युवा पेशेवर, मौसम कुमारी पेशेवर, लेखपाल अजय कुमार, अमित कुमार मेघा सिंह, कार्यालय सहायक सुमन कुमार, सत्येंद्र कुमार सिंह, अमरजीत कुमार सिंह एवं अवनीश कुमार उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top