Bihar

आचार्या ललिता झा की सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित

कार्यक्रम में शामिल लोग

भागलपुर, 13 सितम्बर (Udaipur Kiran) । पूरनमल सावित्री देवी बाजोरिया सरस्वती शिशु मंदिर नरगा कोठी के विशाल सभागार में आचार्या ललिता झा के सेवानिवृत्ति पर शुक्रवार को सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के अध्यक्ष डॉक्टर चंद्रभूषण सिंह, सचिव उपेंद्र रजक, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार,प्रभारी प्रधानाचार्य ममता जायसवाल, कोषाध्यक्ष तिलक राज वर्मा, पटना एवं नालंदा के प्रवासी कार्यकर्ता राजेश कुमार, आचार्या ललिता झा एवं उनके पति राजीव रंजन झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रारंभ किया। डॉ चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि सेवानिवृत्ति एक अत्यंत व्यक्तिगत कार्यक्रम है। वैधानिक रूप से जब व्यक्ति किसी सेवा में आता है तो उसी दिन उसकी सेवा निवृत्ति भी निश्चित हो जाती है।

सचिव उपेंद्र रजक ने कहा कि विद्यालय की सेवा ईमानदारी एवं निष्ठा पूर्वक इन्होंने किया एवं छात्रों में सकारात्मक भाव को भरने का काम किया है। राजेश कुमार ने कहा कि आपके पास इतना लम्बा अनुभव है कि शिशु मंदिर का कण कण परिचित है। यहाँ कैसे कार्य करना है यह आपसे सीखना चाहिए। मधुसूदन झा ने कहा कि आप शिशु मंदिर में परिभाव भाव से आज तक कार्य किया। आपका स्वभाव सरल एवं सहज है। अमरेश कुमार ने कहा कि आज अपने विद्यालय के आचार्या ललिता झा की सेवा निवृत्ति पर सम्मान समारोह आयोजित किया गया है यह ऐसी आचार्या थी जिनके पढ़ाए हुए छात्र-छात्रा विभिन्न सेवाओं में कार्यरत हैं एवं इन्होंने 38 वर्षों तक ईमानदारी कर्तव्य निष्ठा के साथ काम किया है।

ममता जायसवाल ने धन्यवाद ज्ञापन के क्रम में कहा कि यह सम्मान समारोह एक परंपरा का निर्वहन है। अतिथि परिचय शशि भूषण मिश्र द्वारा एवं संचालन अभिजीत आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर शिशु मंदिर एवं विद्या मंदिर के सभी आचार्य/आचार्या कर्मचारी उपस्थित थे।

(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर

Most Popular

To Top