WORLD

नेपाल ने भारत से पोखरा और भैरहवा एयरपोर्ट के लिए मांगे नए हवाई रूट

Nepal Minister met Indian minister

काठमांडू, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल ने अपने दो नए एयरपोर्ट से विमानों के संचालन के लिए भारत से नए हवाई रूट की मांग की है। भारत दौरे पर गए नेपाल सरकार के मंत्री ने गुरुवार को भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री आर नायडू से मिलकर हवाई रूट को लेकर भारत से आग्रह किया है।

नेपाल के नागरिक उड्डयन मंत्री बद्री पांडे ने आज नई दिल्ली में भारत के नागरिक उड्डयन मंत्री आर नायडू से उनके कार्यालय में मुलाकात की। इस दौरान नेपाल के मंत्री ने दो नए एयरपोर्ट से विमान संचालन के लिए भारत से मदद मांगी है। उन्होंने कहा कि पोखरा और भैरहवा में बने दो नए अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का संचालन भारत की मदद के बिना असंभव है। इस मुलाकात के बारे में बद्री पांडे ने कहा कि अगर भारत की तरफ से नए एयर रूट उपलब्ध करा दिए जाते हैं तो पोखरा और भैरहवा एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top