नैनीताल, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मौसम विभाग देहरादून की ओर से भारी बारिश को लेकर जारी पूर्वानुमान को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह ने शुक्रवार को भी स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया है। उन्होंने ऑनलाइन माध्यम से शैक्षणिक कार्य करने को कहा है। खराब मौसम के चलते गुरुवार भी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र बंद रहे।
जारी आदेश के अनुसार आज अपरान्ह 1 बजे जारी किये गये मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 13 सितंबर (शुक्रवार) को जनपद नैनीताल में कहीं-कहीं भारी से अत्यन्त भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है। इस दौरान कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। इस पूर्वानुमान को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। वर्तमान में जनपद के सभी पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में कहीं-कहीं बारिश या भारी बारिश हो रही है, जिससे नदियों, नालों और गधेरों में तेज जल प्रवाह आने की संभावना है। इन परिस्थितियों को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत 13 सितंबर, शुक्रवार को जनपद के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय और निजी विद्यालयों (कक्षा 01 से 12 तक संचालित सभी शैक्षणिक संस्थाओं) और आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है। विद्यालयों को निर्देशित किया गया है कि वे इस अवकाश अवधि में ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शैक्षणिक कार्य को जारी रखें। किसी भी विचलन की स्थिति में संबंधित के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
————–
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी