CRIME

आईपीएल में सट्टे के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी

शिकायत करने वाला राेहित गिल

मेरठ, 12 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मेरठ में आईपीएल में सट्टा लगाने के नाम पर 40 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। पीड़ित रोहित गिल ने गुरुवार को एसएसपी से शिकायत करके कार्रवाई करने की मांग की है। एसएसपी ने इस मामले में जांच बैठा दी है।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के कासमपुर निवासी रोहित गिल ने गुरुवार को एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा से मिलकर शिकायत की। रोहित ने कहा कि आईपीएल में सट्टा लगाने के नाम पर उसके साथ 40 लाख रुपये की ठगी हुई है। मेरे दोस्त ने एक व्यक्ति सचिन से मुलाकात कराई थी। उसने बताया कि हम आईपीएल में टीमें खरीदते हैं। उसमें पैसा लगाओ तुम्हें मोटा मुनाफा होगा। वो पूरा सेशन से लेकर मैच की हर बॉल को खरीदता है। उसके कहने पर मैंने पैसे लगाने शुरू कर दिए। पहले थोड़ा पैसा लगाया तो उसका मुझे मुनाफा मिलने लगा। मुनाफा मिलने के बाद मुझे भरोसा हो गया। मैंने रकम बढ़ा दी। मैंने इसमें 20 लाख रुपये ऑनलाइन और 20 लाख कैश लगा दिया। इसके लिए सोने के जेवर गिरवी रखकर भी पैसा लगाया। साथ ही घर में जो 10 से 15 लाख रुपयों का सोने का जेवर था वो भी गिरवी रखवाकर उस रकम को भी सचिन के कहने पर आईपीएल में लगा दिया। अब उसने पैसे देना बंद कर दिया है। मुनाफा मांगने पर उसने धमकी दी। आरोपित ने कहा कि अगर मैंने पैसे मांगे तो वह मुझ पर सट्टा खेलने का मुकदमा दर्ज करा देगा। एसएसपी ने इस मामले में जांच बैठा दी है। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह के अनुसार, शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

(Udaipur Kiran) / डॉ.कुलदीप त्यागी

Most Popular

To Top