Assam

तीन अवैध घुसपैठियों को पुलिस ने वापस भेजा बांग्लादेश

भारत-बांग्लादेश सीमा पर पकड़कर वापस बांग्लादेश भेजे गए तीन बांग्लादेशियों की तस्वीर।

गुवाहाटी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । असम पुलिस ने फिर तीन अवैध घुसपैठियों को बीती रात बांग्लादेश वापस भेजा। इस आशय की सूचना देते हुए मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने सोशल मीडिया के जरिए आज कहा, असम पुलिस की पहल पर तीन और बांग्लादेशी घुसपैठिये सुमन हुसैन, सुहाना खातून और ईवा अख्तर को बीती रात भारत-बांग्लादेश सीमा पर गिरफ्तार किया गया। उनकी पहचान सुनिश्चित करने बाद में उन्हें वापस बांग्लादेश भेज दिया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा पुलिस बल सीमा पर पूरी तरह से तैयार है। हम किसी भी कारण से घुसपैठियों को भारतीय क्षेत्र में नहीं आने देंगे। सीमा पर हमारी पुलिस पूरी तरह तैयार। कोई भी बांग्लादेशी नागरिक हमारे देश में घुसपैठ नहीं कर सके, इसे सुनिश्चित करने के लिए असम पुलिस पूरी तरह तैयार है। मुख्यमंत्री ने इसके लिए असम पुलिस की सराहना की है। उल्लेखनीय है कि अवैध घुसपैठियों को पकड़कर बांग्लादेश वापस भेजे जाने का सिलसिला राज्य में लगातार जारी है।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top