Madhya Pradesh

जबलपुरः संभागायुक्‍त ने बरसात को देखते हुए कलेक्‍टर्स को दिये सतर्कता बरतने के निर्देश

संभागायुक्‍त

– सड़कों पर वितरण कर रहे गौवंश के सींगो पर रेडियम पट्टी लगाने चलाये अभियानः कमिश्‍नर वर्मा

जबलपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । संभागायुक्त अभय वर्मा ने भारी बारिश की मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी को देखते हुये संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को अपने-अपने जिलों में विशेष सतर्कता बरतने तथा जरूरत पड़ने पर निचले एवं डूब में आने वाले क्षेत्रों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने और राहत शिविर लगाने के निर्देश दिये हैं।

उन्होंने बुधवार देर शाम वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी जिलों के कलेक्टरों को अतिवर्षा से हुई क्षति के लिये प्रभावित परिवारों को आरबीसी 6(4) के प्रावधानों के तहत राहत राशि स्वीकृत करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने बरगी बांध के निचले क्षेत्रों में विशेष ध्यान दिये जाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि बरगी बांध से पानी छोड़ने के कारण डूब में आये पुल-पुलियों पर ड्राप गेट या बैरिकेटिंग की जाए तथा कोटवारों को तैनात कर आवागमन को प्रतिबंधित किया जाये।

संभागायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में सड़कों एवं राजमार्गों से आवारा पशुओं को हटाने जिलों में की जा रही कार्यवाही की जानकारी भी कलेक्टरों से ली। उन्होंने कहा कि सड़कों पर पशुओं के विचरण को रोकने, पशु पालकों पर जुर्माना लगाने तथा गौवंश के सींग पर रेडियम पट्टी लगाने के लिये पंचायतों और स्थानीय निकायों के माध्यम से अभियान चलाने की बात कही।

संभागायुक्त वर्मा ने वीडियो कांफ्रेंसिंग में राजस्व महाअभियान 2.0 के राजस्व प्रकरणों के निराकरण में जिलेवार परफार्मेंस की समीक्षा भी की। उन्होंने राजस्‍व महाअभियान में प्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त करने पर पाण्‍डुर्ना जिले की तथा सिवनी, छिंदवाड़ा और मंडला जिले की टॉप 10 में स्‍थान बनाने पर सराहना की। उन्‍होंने राजस्व महाअभियान की तरह ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण की गति को बरकरार रखने पर जोर देते हुये नक्शा तरमीम और ई-केवायसी के प्रकरणों के निराकरण पर विशेष ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये।

संभागायुक्त ने व्हीसी में कलेक्टरों से कहा कि राजस्व न्यायालयों द्वारा जारी आदेशों पर अमल हो यह हर हाल में सुनिश्चित किया जाये। श्री वर्मा ने प्रत्येक राजस्व प्रकरण को आरसीएमएस पोर्टल पर दर्ज करने के निर्देश भी बैठक में दिए। संभागायुक्त ने बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण की जिलावार समीक्षा भी व्हीसी में की। उन्होंने कलेक्टरों को अपने-अपने ज़िलों की रैंकिंग को बेहतर बनाने के निर्देश देते हुये कहा कि सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त प्रकरणों का निराकरण गुणवत्तापूर्ण और आवेदक की संतुष्टि से किया जाये। व्हीसी में संभागायुक्त ने संभाग के जिलों में उर्वरकों की उपलब्धता का ब्यौरा भी लिया और किसानों को उनकी मांग के अनुरूप उर्वरक का वितरण सुनिश्चित करने कहा।

वर्मा ने प्रधानमंत्री जन मन महाअभियान के तहत विशेष पिछड़ी जनजातियों के प्रत्येक पात्र हितग्राहियों को शासन की सभी योजनाओं का लाभ पहुँचाने के निर्देश देते हुये कहा कि विशिष्ट जनजाति के शेष पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान कार्ड भी शीघ्र बना लिये जायें। संभागायुक्त ने बैठक में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं के छात्रवृत्ति के प्रकरणों को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने के निर्देश भी कलेक्टरों को दिये। उन्होंने विभागीय जांच के प्रकरणों में भी जांच की कार्यवाही शीघ्र करने कहा। वीसी के माध्‍यम से कमिश्‍नर श्री वर्मा ने आंगनवाडि़यों और स्‍कूलों में विद्युत व पेयजल, सभी सरकारी भवनों में अक्षय ऊर्जा अंतर्गत सोलर पैनल लगवाने आदि महत्‍वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्‍यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

(Udaipur Kiran) / विलोक

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top