Madhya Pradesh

मुरैना: पगारा बांध के तेज बहाव में पांच युवक बहे

अस्पताल में मृतक युवकों क परिजनों की लगी भीड़

-दो के शव मिले, दो को ग्रामीणों ने बचाया, एक की तलाश जारी

मुरैना, 11 सितम्बर (Udaipur Kiran) । जिले के पश्चिमी क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश की वजह से क्वारी नदी उफान पर है साथ ही जौरा क्षेत्र में स्थित पगारा बांध भी लबालब हो गया। पानी भर जाने की वजह से उसके बेस्ट बियर डाउन स्ट्रीम के तेज बहाव में बुधवार को पांच युवक बह गए। जिसमें से दो युवक गहरे पानी में समा गए और उनकी मौत हो गई वहीं दो युवकों को ग्रामीणों ने किसी तरह बचा लिया। उधर एक युवक का अभी पता नहीं चला है। ग्रामीण व एसडीआरएफ की टीम उसकी तलाश कर रही है।

बताया जाता है कि बुधवार की शाम चार बजे बूटा का पुरा झौड़ गांव के श्रीनिवास कुशवाह पुत्र कंपोटर कुशवाह उम्र 19 साल, सतीष पुत्र अतर सिंह कुशवाह उम्र 25,वासू पुत्र भारत सिहं कुशवाह, सतीष पुत्र मातादीन कुशवाह उम्र 24 साल एवं अवनीश कुशवाह पगारा के बेस्ट बीयर डाउनस्ट्रीम में नहा कर अपने गांव बूटा का पूरा जा रहे थे। वह अपने गांव पहुंच पाते उससे पहले ही वहां अचानक पानी का तेज बहाव आ गया। जिसमें पांचों युवक बहने लगे। युवकों ने ग्रामीणों को चीखकर सहायता मांगी। वहां आसपास मौजूद ग्रामीणों ने जब यह सब देखा तो वह भाग़कर वहां आए और पानी में कूदकर युवकों को बचान का प्रयास किया। लेकिन पानी का बहाव इतना तेज था कि उसमें तीन युवक श्रीनिवास, सतीश पुत्र अतर सिंह एवं वासू बह गए। जबकि ग्रामीणों ने सतीष पुत्र मातादीन एवं अवनीश कुशवाह को किसी तरह पानी से बाहर निकालने में सफलता प्राप्त कर ली। उधर पानी में बहे तीन युवकों में से श्रीनिवास एवं सतीष का शव कुछ समय बाद बरामद कर लिया गया, लेकिन वासू का काफी देर तक भी पता नहीं चल सका। उधर तीन तीनों युवकों के घर पर परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। देर शाम श्रीनिवास एवं सतीष के पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। उधर घटना जानकारी मिलने पर एसडीओपी नितिन बघेल, नगर निरीक्षक उदयभान सिंह यादव पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। एसडीओपी नितिन बघेल का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा एक अन्य युवक के नहीं मिलने की जानकारी देने पर पुलिस टीम युवक की तलाश में पगारा बांध पहुंच गई है।

(Udaipur Kiran) / शरद शर्मा

Most Popular

To Top