हल्द्वानी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । काठगोदाम थाना पुलिस ने चरस तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने एक आरोपित से 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 4 लाख रुपये है।
एसएसपी नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा ने बताया कि नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस को कामयाबी मिली है। काठगोदाम थाना प्रभारी विमल मिश्रा के नेतृत्व में खेड़ा तिराहा गोलापार के पास चेकिंग अभियान चलाया गया। चेकिंग के दौरान कार चालक भागने लगा। इस दौरान पुलिस ने पीछा कर कार को रोक कर जब तलाशी ली तो कार के अंदर से 3 किलो 14 ग्राम चरस बरामद की गयी।
पूछताछ में आरोपित ने बताया कि उसका नाम नंदन सिंह पुत्र भगवान सिंह है। वह थाना मुक्तेश्वर नैनीताल का रहने वाला है। उसने बताया कि चरस को चंपावत जनपद के देवीधुरा से एक अज्ञात व्यक्ति से लेकर आया था। चरस की सप्लाई हल्द्वानी रोडवेज बस अड्डे पर की जानी थी। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत काठगोदाम थाने में मुकदमा दर्ज कर कार को सीज की कार्रवाई की गई है।
आरोपित के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के आपराधिक इतिहास को खंगाला जा रहा है। पकड़ी गई चरस की कीमत करीब चार लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता