RAJASTHAN

सप्त शक्ति कमांड पूर्व सैनिकों  के लिए स्पर्श पोर्टल पर आयोजित करेगा एक सूचनात्मक सत्र

सप्त शक्ति कमांड भूतपूर्व सैनिकों  के लिए स्पर्श पर आयोजित करेगा एक सूचनात्मक सत्र

जयपुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । सप्त शक्ति कमांड, पीसीडीए (सेना), जयपुर के समन्वय से 12 सितंबर को सप्त शक्ति ऑडिटोरियम, मिलिट्री स्टेशन जयपुर में एक स्पर्श आउटरीच कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है।

जन संपर्क अधिकारी (रक्षा) कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य भारतीय सेना के भूतपूर्व सैनिकों को स्पर्श पोर्टल के माध्यम से मिलने वाले लाभों और सेवाओं के बारे में जानकारी देना और सशक्त बनाना है। सप्त शक्ति कमान के आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनजिंदर सिंह भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करेंगे और कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। कार्यक्रम में प्रेजेंटेशन, इंटरैक्टिव सत्र और प्रश्न एवं उत्तर सत्र शामिल होंगे ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भूतपूर्व सैनिक इस पोर्टल की कार्यक्षमता को समझें तथा उनकी शिकायतों का समाधान करें । इस आउटरीच कार्यक्रम का उद्देश्य भूतपूर्व सैनिकों को स्पर्श पोर्टल और इसकी सेवाओं के बारे में शिक्षित करना, पेंशन संवितरण से संबंधित शिकायतों का समाधान करना, दिग्गजों को उनके हकदार लाभों तक निर्बाध रूप से पहुंचने के लिए सशक्त बनाना और दिग्गजों के मुद्दों के समाधान के लिए पीसीडीए अधिकारियों द्वारा स्थापित काउंटरों पर शिकायत निवारण का लाभ उठाना है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top