Uttrakhand

भाजपा को राहुल फोबिया हो गया: हरीश रावत

प्रेसवार्ता करते पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत।

देहरादून, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । राहुल गांधी की विदेश में दिए गए आरक्षण संबंधी बयान के बाद देश की राजनीति गरमा गई है। भाजपा लगातार राहुल गांधी के बयान को लेकर विपक्ष को घेर रही है। इसे लेकर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने पलटवार किया है। बुधवार को हरीश रावत ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा को राहुल फोबिया हो गया है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार को डिफेंस कॉलोनी स्थित आवास पर मीडिया से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस की मंशा आरक्षण के पक्ष में है। आरक्षण के खिलाफ भाजपा रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र की भाजपा सरकार को जमकर घेरा। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी की बातचीत के बाद भाजपा नेतृत्व घबराया हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री कभी प्रेस से खुलकर बात नहीं करते हैं। केवल प्रायोजित-सेलेक्टेड बात करते हैं। भाजपा विरोधाभास को अपनी झूठ से ढकना चाहती है ताकि लोगों का ध्यान इस बात पर न जाए। उन्हाेंने कहा कि भाजपा वाले केवल रायता फैलाते हैं। इस दाैरान पूर्व मुख्यमंत्री ने ककड़ी का रायता चखाया और हरी ककड़ी भी खिलाया। भाजपा बैलगाड़ी के पीछे भागने पर विश्वास करती है, आगे नहीं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कानून व्यवस्था को लेकर उत्तराखंड सरकार को भी घेरा और 12 सितंबर को हरिद्वार में रैली निकालने की बात कही है।

(Udaipur Kiran) / कमलेश्वर शरण

Most Popular

To Top