Bihar

दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड और सहायक उपकरण वितरण शिविर 11 से 26 सितंबर तक

प्रतीकात्मक फोटो

कटिहार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले में दिव्यांगजनों के लिए एक महत्वपूर्ण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के साथ-साथ सम्बल योजना के तहत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, बैट्री चालित ट्राई साईकिल वितरित किए जाएंगे।

इस संदर्भ में जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा ने बुधवार को बताया कि शिविर का मुख्य उद्देश्य दिव्यांगजनों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाना और उन्हें सशक्त बनाना है। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के साथ-साथ सम्बल योजना के तहत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, बैट्री चालित ट्राई साईकिल वितरित किए जाएंगे।

इस योजना के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:-

चलंत दिव्यांग छात्र/छात्राएं जिनका आवास बिहार राज्य स्थित महाविद्यालय/विश्वविद्यालय परिसर से 03 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो, वैसे चलंत दिव्यांग जो स्वाबलंबन के उद्देश्य से बिहार राज्य में रोजगार करते हैं और परिवार के कमाऊ सदस्य हो तथा उनके आवास से उनका रोजगार स्थल 03 किलोमीटर या उससे अधिक दूरी पर हो, बिहार राज्य के स्थायी निवासी हों और बिहार में आवासन अनिवार्य हो, अधिकतम 02 लाख रुपये प्रतिवर्ष, आयु 18 वर्ष या उससे अधिक सहित न्यूनतम 60% चलंत दिव्यांगता होना अनिवार्य है।

इस शिविर का आयोजन 11 सितंबर से 26 सितंबर तक किया जाएगा। शिविर का स्थान प्रत्येक पंचायत में निर्धारित किया गया है। बुधवार को सहायक निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण कोषांग, कटिहार द्वारा प्रखंड डंडखोरा अंतर्गत डंडखोरा, भमरैली एवं सौरिया पंचायत भ्रमण किया तथा शिविर में आये हुए अधिकाधिक लाभुकों को लाभ पहुँचाने का कार्य किया।

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित इस शिविर में दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनाने के साथ-साथ सम्बल योजना के तहत कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण, बैट्री चालित ट्राई साईकिल वितरित किए जाएंगे। जिला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे अपने प्रखंड के दिव्यांगजनों को शिविर में भाग लेने के लिए प्रेरित करें और उन्हें योजनाओं का लाभ दिलाने में मदद करें।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top