Uttrakhand

हरिद्वार में सत्यापन अभियान: 4 लोगों के पुलिस एक्ट में चालान, 17 के 10-10 हजार के चालान

चालानी कार्यवाही करते हुए

हरिद्वार, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल के निर्देश पर बाहरी व्यक्तियाें, किरायेदारों, कबाड़ियों और घरेलू नौकरों के सत्यापन के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत रानीपुर कोतवाली पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की। सत्यापन न कराने पर चार लोगों के पुलिस एक्ट में चालान किए गए, जबकि 17 लोगों के दस-दस हजार के चालान काटे गए।

बुधवार को रानीपुर कोतवाली पुलिस की अलग-अलग टीमें सत्यापन अभियान के लिए निकलीं। टीमों ने टिबड़ी कालोनी और रामधाम कालोनी में बाहरी व्यक्तियों, किरायेदारों, कबाड़ियाें व घरेलू नौकराें के सत्यापन के लिए सघन अभियान चलाया। अभियान के दौरान पुलिस टीमों द्वारा सत्यापन न कराने पर 04 मकान मालिकों के विरुद्ध पुलिस एक्ट के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए 20 हजार नगद जुर्माना वसूला गया तथा 17 मकान मालिको के 10-10 हजार के कोर्ट चालान कर रिपोर्ट न्यायालय प्रेषित की। इसके अतिरिक्त अभियान के दौरान मकान मालिकाें को अपने किरायेदारों, घरेलू नौकरों एवं बाहरी व्यक्तियाें का शीघ्र सत्यापन करने के निर्देश दिए गए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top