कुरूक्षेत्र में पत्रकाराें से भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने की वार्ता
हरियाणा के उज्जवल भविष्य पर केन्द्रित रहा प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण: भाजपा
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 14 सितंबर को हरियाणा की पवित्र धरती धर्मक्षेत्र कुरूक्षेत्र से चुनाव अभियान का औपचारिक शंखनाथ करेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमेशा ही हरियाणा को अपने दिल से लगाकर रखा है। प्रधानमंत्री का दृष्टिकोण हमेशा से ही हरियाणा के उज्जवल भविष्य पर केन्द्रित रहा है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंडित मोहन लाल बड़ौली मंगलवार को कुरूक्षेत्र में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। यहां बड़ौली ने कांग्रेस को भी घेरा और कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ऐसे लोगों को मैदान में उतारा है, जो या तो जेल में हैं या फिर जेल में जाने की तैयारी में हैं। हुड्डा के सार्वजनिक रूप से सिर में कंघी कराने पर चुटकी लेते हुए भाजपा नेता बड़ौली ने कहा कि हुड्डा की कंघी नीति यह दर्शाती है कि उनका ध्यान और प्रयास राज्य के विकास की बजाए व्यक्तिगत शाही जीवन शैली पर है। इस मौके पर जिलाध्यक्ष सुशील राणा, भाजपा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी मीडिया अशोक छाबड़ा, जिला मीडिया प्रमुख शैलेश वत्स, धुम्मन सिंह किरमच व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कुरुक्षेत्र की धरती न केवल हरियाणा बल्कि पूरे देश की सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है। इसी पावन धरा से प्रधानमंत्री मोदी 14 सितंबर को चुनाव अभियान को गति देंगे। पत्रकार के एक सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो अपने संगठन को सबसे अधिक महत्व देती है, यदि चुनावी प्रक्रिया के दौरान किसी भी सतह पर नाराजगी या असंतोष उत्पन्न होता है तो पार्टी का संगठन उसे दूर करने के लिए तत्पर है।
बड़ौली ने कहा कि हमारा संगठन समर्पित और सक्षम है और किसी भी आंतरिक मुद्दे पर समाधान करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए पंडित मोहन लाल ने कहा कि कांग्रेस के भीतर परिवारवाद और व्यक्तिगत सत्ता केंद्रित राजनीति का उदाहरण है। हुड्डा द्वारा करण सिंह दलाल का बिना पार्टी टिकट के नामांकन करवाना इंगित करता है कि वे कांग्रेस के भीतर अपने प्रभाव और वर्चस्व को स्थापित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। पत्रकार के एक सवाल का जवाब देते हुए बड़ौली ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने केवल जिताऊ और टिकाऊ उम्मीदवारों को ही मैदान में उतारा है।
भूपेंद्र सिंह हुड्डा को घेरते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हुड्डा ने अपने शासनकाल में हरियाणा के युवाओं को खर्ची और पर्ची सिस्टम के तहत रोजगार देने का काम किया था। अब हुड्डा हरियाणा के चुनाव में भी पर्ची के आधार पर टिकट बांट रहे हैं। राहुल गांधी को घेरते हुए मोहन लाल बड़ौली ने कहा कि राहुल गांधी गठबंधन की बात कर-कर के थक गए, कई दौर की चर्चाएं भी हुई, लेकिन भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अपनी व्यक्तिगत महत्वकांक्षाओं को संगठन के उपर मानते हुए गठबंधन को धराशाही कर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा