Bihar

कटिहार में 60 लाख का गबन: महिलाओं ने एसडीएम से लगाई न्याय की गुहार

पीड़ित महिला

कटिहार, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । कटिहार जिले के बारसोई अनुमंडल अंतर्गत एकसाला पंचायत की लगभग दो दर्जन महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है। महिलाओं का आरोप है कि गांव की प्यारी खातून और उसके पति सनोवर आलम ने बंधन बैंक और मल्लिकपुर शाखा के शाखा प्रबंधक से मिलकर महिलाओं के नाम पर दो बैंकों से 60 लाख रुपये का लोन लिया और अब फरार हो गए हैं।

महिलाओं का कहना है कि उन्हें पता ही नहीं था कि उनके नाम पर इतनी बड़ी रकम का लोन लिया गया है। लोन की रकम चुकाने के लिए शाखा प्रबंधक महिलाओं को धमकी दे रहे हैं और घर आकर दबाव बना रहे हैं। महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई है और कहा है कि जब उन्होंने लोन नहीं लिया तो वे चुकता क्यों करें।

अनुमंडल पदाधिकारी दीक्षित श्वेतम ने कहा कि महिलाओं की समस्या सुनने के बाद मामले की जांच कराई जाएगी और जांच के बाद उचित कार्रवाई होगी। महिलाओं का आरोप है कि प्यारी खातून और उसके पति ने बैंक के अधिकारियों से मिलकर यह धोखाधड़ी की है और अब वे फरार हो गए हैं।

महिलाओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से मामले की जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि वे अपने अधिकारों के लिए लड़ेंगी और न्याय पाएंगी। अनुमंडल पदाधिकारी ने महिलाओं को आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कराई जाएगी और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह

Most Popular

To Top